NEWS AND EVENTS

Events

World AIDS Day - 2024

चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी लक्ष्यगत हस्तक्षेत परियोजना के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर बस्तर रेड रन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 प्रतिभागियों ने इस रन में शामिल होकर  विश्व एड्स दिवस थीम 2024 "सही रास्ता अपनाए: मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार" को देखते हुए दौड़ के माध्यम से यह सन्देश दिया की प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के अधिकार की रक्षा करके नए एचआईवी संक्रमण एवं एड्स में कमी लाकर हमें एड्स मुक्त पीढ़ि प्राप्त कर सकते है तथा एचआईवी प्रतिक्रिया की स्थिरता सुनिश्चित कर सकते है। बस्तर रेड रन को मुख्य अथिति माननीय पुलिस अधीक्षक बस्तर, डॉ. एस. बसाक (सीएचएमओ बस्तर) और डॉ. सी. मैत्री (जिला नोडल अधिकारी) के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रन की शुरुआत प्रात: 6 बजे से दंतेश्वरी मंदिर से होते हुए पूरे चौक चौहराहे होते हुए 7 कि.मी. का दौड़ का आयोजन किया गया।

Admin

Chetana Child and Women Welfare Society

Follow our page
Chetana Child and Women Welfare Society